Friday, August 29, 2025

26 वर्षीय युवक ने पंखे से लटक कर दी जान परिजनों में छाया मातम

26 वर्षीय युवक ने पंखे से लटक कर दी जान परिजनों में छाया मातम ।
सोनभद्र(विनोद मिश्र) दुद्धीकोतवाली अंतर्गत दिनांक 15 दिसंबर 2022 को प्रीतम पुत्र स्वर्गीय अभय मसीह उम्र 26 वर्ष जाति क्रिश्चियन ग्राम मलदेवा थाना दुद्धी सोनभद्र द्वारा समय 3:30 बजे किसी व्यक्ति से पैसे की विवाद को लेकर घर में नायलॉन की रस्सी के सहारे पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया,मृतक दो भाई एक बहन बड़ा भाई रानू उर्फ काले मसीह 30 वर्ष जो मुंबई में रहता है तथा बहन रेनू इलाहाबाद में रहती है घर पर केवल मां वीरा मसीह मौजूद थी पुलिस द्वारा मौके पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रहीं है l

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir