Friday, August 29, 2025

एल डी एम ने रावर्ट्सगंज नगर मे प्रभात फेरी कर गिनाई बैंक की उपलब्धियाँ

एल डी एम ने रावर्ट्सगंज नगर मे प्रभात फेरी कर गिनाई बैंक की उपलब्धिया ।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
इंडियन बैंक मिर्जापुर के अंचल प्रमुख कमलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। यह प्रभात भेरी आज मुख्य शाखा रॉबर्ट्सगंज से शुरू होकर मुख्य बाजार से होकर महिला थाना से लेकर मुख्य शाखा रॉबर्ट्सगंज पहुच कर समाप्त किया गया।
इंडियन बैंक द्वारा दिनांक 31.12.2022 तक “कांसा महोत्सव” का आयोजन किया जा रहा है।इस संबंध में इंडियन बैंक मिर्जापुर के अंचल प्रमुख कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि इंडियन बैंक की शाखाओं में सैलरी खाता खुलवाने पर खताधारक को ₹30 लाख तक का दुर्घटना बीमा दिया जा रहा है और साथ ही अन्य सुविधाए जैसे एटीएम कार्ड,चेकबुक इत्यादि निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है,साथ ही क्रेडिट कार्ड एव लाकर की सुविधाएं भी उपलब्ध है। वही व्यापारी बन्धुयो के लिए चालू खातों के लिए न्यूनतम जमाधनराशि मात्र ₹5000 से प्रारंभ है पीओएस मशीन एवं क्यू आर कोड की सुविधा त्वरित उपलब्ध की जाएगी। इस अवसर पर सोनभद्र के अग्रणी जिला प्रबंधक अरुण कुमार पाण्डेय मुख्य शाखा प्रबंधक श्री रितेश कुमार मंडल कार्यालय के मुख्य प्रबंधक मृत्युंजय विवेक कचहरी रोड शाखा प्रबंधक सतीश कुमार मधुपुर शाखा प्रबंधक संतोष कुमार सिंह व अन्य अधिकारी प्रतिभाग लिया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir