Friday, August 29, 2025

प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल में हुआ प्रथम चंपा देवी कबड्डी….

प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल में हुआ प्रथम चंपा देवी कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन….

 

 

 

 

चन्दौली ब्यूरो / डीडीयू नगर प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल में चंपा देवी प्रथम अन्तर्विद्यालयी कबड्डी चैंपियनशिप का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। इसमें विभन्न स्कूलों की 24 टीमों की कुल 360 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूर्यभान सिंह व उदयभान सिंह जी रहे। कबड्डी चैंपियनशिप के अंडर 19 बालक वर्ग में रोशनी पब्लिक स्कूल प्रथम,लक्ष्मी पब्लिक स्कूल मुगलसराय द्वितीय व प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल का तृतीय स्थान रहा। इसी प्रकार अंडर 14 बालक वर्ग में चैलेंजर पब्लिक स्कूल प्रथम, व प्रयाग इंटरनेशनल द्वितीय स्थान पर रहा । वहीं प्रयाग इंटरनॅशनल की बालिकाओं ने भी शानदार खेल प्रतिभा दिखाते हुए अंडर 17 बालिका वर्ग में द्वितीय एवं अंडर 14 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल ने ओवर आल चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया।विद्यालय के डायरेक्टर दिवाकर ने बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए खेल और अनुशासन के बारे में बताता।

 

कार्यक्रम के संचालन में विभिन्न विद्यालय के खेल शिक्षकों का सहयोग रहा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राधानाचार्य आर.पी. सिंह एवं संचालन उप प्रधानाचार्य सुशील शाही ने किया। कार्यक्रम के सफल बनाने में खेल शिक्षक अनुराग त्रिपाठी, अनिल गौतम, राधे मोहन, राहुल, अखिलेश, कहकशा, सुम्बुल, सुनेजा, अपर्णा इत्यादि शिक्षको की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir