Friday, August 29, 2025

भारतीय जनता पार्टी की बैठक सम्पन्न।

भारतीय जनता पार्टी की बैठक सम्पन्न।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
भाजपा एक आवश्यक बैठक भाजपा जिला कार्यालय राबर्ट्सगंज पर सम्पन्न हुयी ।बैठक में बतौर मुख्यअतिथि काशी क्षेत्र के महामंत्री व जिला प्रभारी सोनभद्र अशोक चौरसिया व विशिष्ट अतिथि के रुप में राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला मोर्चा माननीय दर्शना सिंह जी मौजूद रही बैठक का शुभारंम्भ पं0 दीनदयाल उपाध्याय व डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर मुख्यअतिथि अशोक चौरसिया जी, विशिष्ठ अतिथि दर्शना सिंह जी, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे सदर विधायक भूपेश चौबे, घोरावल विधायक डॉ0 अनिल कुमार मौर्य ने दीप प्रज्जवलन व पुष्प अर्पित किया। बैठक में आगामी संगठनात्मक व निकाय चुनाव कि तैयारी की समीक्षा व आगे की रणनीति तय की।
तत्पश्चात् पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के द्वारा भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी करने पर भारतीय जनता पार्टी के आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने बिलावल भुट्टो मुर्दाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए भाजपा जिला कार्यालय से जूलूस के साथ पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्मृति द्वार पुसौली पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला दहन किया।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि अशोक चौरसिया जी ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं को वार्ड के नीचे बूथ उसके नीचे गली फिर पन्ना प्रमुख तक की ईकाई को मजबूत करना है तथा हर पन्ने पर हमारे विचार परिवार के जीतने भी लोग है, उनके सूची तैयार करना जो सदा किसी भी परिस्थिति में हमारे साथ खडे रहते है, तथा निकाय स्तर पर काल सेण्टर बनाकर ऐसे प्रबुद्धजनों से लगातार संपर्क किया जाय। साथ ही जिले से नीचे बूथ के हर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने की आवश्यकता है, आज दुनिया का जो सबसे बडा व्यवसायिक समूह है जी 20 इसकी अध्यक्षता हमारा देश करने जा रहा है यह हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी के कर्माे का फल है, यह मोदी जी के नेतृत्व में वैश्विक स्तर पर भारत के बढते कद की पहचान है, और आज विश्वगुरु के रुप मे जी 20 की अध्यक्षता करने जा रहा है।
बैठक को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में कमल खिले कार्यकर्ता अत्यधिक आत्मविश्वास मे ना रहे जमीन पर कार्य करते हुए कमल के फुल को अपना प्रत्याशी मान सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ सभी कार्यकर्ताओं का विश्वास निरंतर कमल खिलाने मे रहे केन्द्र व राज्य सरकार अनगिनत कल्याणकारी योजनाएं है, जिसको आम जन को स्मरण कराते हुए अपने नगर मे भी अपनी सरकार बनाएं।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत चौबे ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत व आभार प्रकट करते हुए चप्पा चप्पा कमल खिलाने का कार्यकर्ताओं का मंत्रदेते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ताआंे के शक्ति व सरकार के कार्यो से हमारी ऐतिहासिक जीत होगी।
बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे व संचालन जिला महामंत्री रामसुन्दर निषाद ने किया।
बैठक मे मुख्यरुप से सदर विधायक भूपेश चौबे, घोरावल विधायक डॉ0 अनिल कुमार मौर्य, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी, सदर ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत, गोंविन्द यादव, जिला उपाध्यक्ष उदयनाथ मौर्य, ओमप्रकाश दूबे, शिवकुमार गुप्ता, अशोक मौर्य, अनिल सिंह गौतम, रामसुन्दर निषाद, अमरनाथ पटेल, कृष्णमुरारी गुप्ता, जीत सिंह खरवार, संतोष शुक्ला, विनोद पटेल, अनूप तिवारी, कन्हैया लाल, दिलिप पाण्डेय, गुडिया वर्मा, पुष्पा सिंह, विशाल गुप्ता, राकेश मेहता, सहित सभी मण्डल अध्यक्ष मण्डल प्रभारी, निकाय के संयोजक व प्रभारी सहित मोर्चाे के जिलाध्यक्ष मौजूद रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir