आशीष मोदनवाल पत्रकार
इलाज के दौरान युवक की मौत पर भू माफिया और दबंगों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा पर लगाया हत्या का आरोप पीड़ित ने प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार
जौनपुर । जितेंद्र मिश्रा जो की भाजपा के परशुरामपुर मंडल अध्यक्ष है। जितेन्द्र मिश्रा जी का कहना है कि जो भी आरोप मेरे ऊपर लगे है वो सरासर ग़लत है।
जो भी आरोप लगा रहे है।वो लोग सर्वप्रथम भूमाफिया है।वो लोग खुद ही कई मामले में आरोपित है।
जितेंद्र मिश्रा कहा कि आज जो लोग भी तिवारी जी के रिश्तेदार बन रहे है।वो फर्जी है।
उसके बाद कहा कि मेरे पास नोवा हॉस्पिटल लखनऊ और केजीएमसी लखनऊ की रिपोर्ट और तिवारी जी का डेथ सर्टिफिकेट है,और साथ ही मेरी सीडीआर रिपोर्ट निकालकर तसल्ली कर ले।
साथ ही यह भी कहा कि तिवारी जी का शारीरिक स्वास्थ्य सही नहीं रहता था।और बीच उनकी तबीयत खराब हो गई थी।जिसके वजह से मुझे लखनऊ ले जाना पड़ा।मैंने उनके पड़ोसियों और उनके चचेरे भाई के लडको से कहा आपे चाचा लगते है आइए उनकी देख भाल करिए लेकिन कोई नहीं आया।
और आज मेरे ऊपर गंभीर आरोप लगा रहे है।
साथ ही आगे वार्ता में बताया कि जब उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।मै फिर उनके जानने वालो को फोन किया कि अब तो तिवारी जी नहीं रहे। दाह संस्कार कहा से करोगे लखनऊ से या जौनपुर से तो उन लोगो ने कहा हम नहीं जानते फिर भी मैं एम्बुलेंस करके जौनपुर रामघाट लाया।जब मै डेड बॉडी लेकर जौनपुर के रामघाट पहुंचा तो यहां सारी प्लांनिंग दूसरी थी।मुझपर गंभीर आरोप लगाने लगे लेकिन मिश्रा जी समस्त जनता और मीडिया और सरकारी तंत्र से अपील किया की निष्पक्ष जांच कराई जाए।और जिन लोगो ने मेरे खिलाफ ये दुष्प्रचार किया उसके ऊपर शख्त से शख्त कार्यवाही हो।
साथ ही अंतिम वार्ता में कहा कि यह मुद्दा हाईलाइट हो गया है।जो दोषी है उन लोगो पर कार्यवाही हो नहीं तो वो लोग मेरी भी हत्या कर सकते है।