बहेरा में भाजपा कर्मा मंडल की आवश्यक बैठक बहेरा में हुई सम्पन्न।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
भारतीय जनता पार्टी मंडल कर्मा की आवश्यक बैठक बहेरा भगवान शंकर मंदिर पर संपन्न हुई बैठक में जिला उपाध्यक्ष उदयनाथ मौर्य और कर्मा मंडल के प्रभारी दया शंकर पांडे भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा और मंडल के महामंत्री मनीष मिश्रा मंडल के सेक्टर संयोजक सेक्टर प्रभारी मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे भारतीय जनता पार्टी हर बूथ पर हां कार्यक्रमों का प्रभारी बनाए गए और मंडल सशक्तिकरण पर योजना बनाई गई हर शक्ति केन्द्र की बैठक करके बुथ पर सभी कार्य क्रम कर के बुथ को मजबूत बनाने के लिए सभी कार्य कर्ता काम करें, मण्डल प्रभारी दया शंकर पाण्डेय ने सभी मण्डल के मोर्चा की बैठक भी करने केलिए कहा, सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी कार्य कर्ता काम करें, मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा ने सभी मण्डल के पदाधिकारी मोर्चा के अध्यक्ष और शक्ति केन्द्र संयोजक और प्रभारी आभार व्यक्त किया और कार्य क्रम का समापन किया। कार्य क्रम का संचालन मण्डल महामंत्री मनिष मिश्र ने किया उक्त अवसर पर अंकुर सिंह,भगौती शुक्ल अरबिंद श्रीवास्तव बिरेंद्र बहादुर समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे।