Friday, August 29, 2025

राजातालाब ममता हॉस्पिटल में मरीज के परिजनों ने लगाया आरोप डॉक्टर पैसे के लिए खेल रहे मौत का कारनामा दे रहे धमकी

आशीष मोदनवाल पत्रकार

वाराणसी जिला के राजातालाब थाना अंतर्गत बंगाली पुर मैं ममता हॉस्पिटल के डॉक्टर आरके वर्मा से पूछा गया तो तो डाइनो सेंटर हॉस्पिटल मेरा नहीं है

ममता हॉस्पिटल में मरीज के परिजनों ने लगाया आरोप डॉक्टर पैसे के लिए खेल रहे मौत का कारनामा दे रहे धमकी

आज वाराणसी जनपद के राजा तालाब मार्केट मार्केट में ममता हॉस्पिटल में ममता नामक मरीज जिसके पेट में बच्चा पल रहा था 11 नवंबर को जब उन्होंने रिपोर्ट कराया ममता हॉस्पिटल के डायग्नोस्टिक सेंटर में तो पेट में बच्चा मृत दिखा रहा था लेकिन डॉक्टर की हैरान करने वाली बातें रही डॉक्टर आरके वर्मा से जब बयान लिया गया तो अपनी बातों से बोल रहे हैं कि हमारे यहां कोई एक महीने पहले मरीज को देखा ही नहीं था जबकि उनकी पत्नी रिपोर्ट को देखकर ही मरीज को दवा चला रही थी और बयान के दौरान डॉक्टर साहब अपने अलग ही तेवर में दिखे और पत्रकार से भी ढंग से बात नहीं कर रहे हैं कि उन्होंने कहा कि बच्चा ठीक है और दवा देकर मरीज को छोड़ दिया 1 महीने के बाद जब मां को पेट में दर्द हुआ और हालत गंभीर होने लगी तो फिर हॉस्पिटल लेकर आएं और डायग्नोस्टिक सेंटर में रिपोर्ट कराया तो बच्चा फिर जो है मृत दिखा फिर आनन-फानन की स्थिति में डॉक्टर ने बच्चे का एबॉर्शन किया और मां किसी तरीके से जिंदा रह पाई यह मौत का कारनामा ममता हॉस्पिटल के डॉक्टर आरके वर्मा उनकी पत्नी ममता वर्मा जो स्त्री विभाग को देख रही थी यह घोर लापरवाही हो रही है हास्पिटल में मरीजों के साथ आइए दिखाते हैं
बाइट— पीड़ित मृत बच्चे की मां परिजन और डॉक्टर आरके वर्मा

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir