आशीष मोदनवाल पत्रकार
वाराणसी जिला के राजातालाब थाना अंतर्गत बंगाली पुर मैं ममता हॉस्पिटल के डॉक्टर आरके वर्मा से पूछा गया तो तो डाइनो सेंटर हॉस्पिटल मेरा नहीं है
ममता हॉस्पिटल में मरीज के परिजनों ने लगाया आरोप डॉक्टर पैसे के लिए खेल रहे मौत का कारनामा दे रहे धमकी
आज वाराणसी जनपद के राजा तालाब मार्केट मार्केट में ममता हॉस्पिटल में ममता नामक मरीज जिसके पेट में बच्चा पल रहा था 11 नवंबर को जब उन्होंने रिपोर्ट कराया ममता हॉस्पिटल के डायग्नोस्टिक सेंटर में तो पेट में बच्चा मृत दिखा रहा था लेकिन डॉक्टर की हैरान करने वाली बातें रही डॉक्टर आरके वर्मा से जब बयान लिया गया तो अपनी बातों से बोल रहे हैं कि हमारे यहां कोई एक महीने पहले मरीज को देखा ही नहीं था जबकि उनकी पत्नी रिपोर्ट को देखकर ही मरीज को दवा चला रही थी और बयान के दौरान डॉक्टर साहब अपने अलग ही तेवर में दिखे और पत्रकार से भी ढंग से बात नहीं कर रहे हैं कि उन्होंने कहा कि बच्चा ठीक है और दवा देकर मरीज को छोड़ दिया 1 महीने के बाद जब मां को पेट में दर्द हुआ और हालत गंभीर होने लगी तो फिर हॉस्पिटल लेकर आएं और डायग्नोस्टिक सेंटर में रिपोर्ट कराया तो बच्चा फिर जो है मृत दिखा फिर आनन-फानन की स्थिति में डॉक्टर ने बच्चे का एबॉर्शन किया और मां किसी तरीके से जिंदा रह पाई यह मौत का कारनामा ममता हॉस्पिटल के डॉक्टर आरके वर्मा उनकी पत्नी ममता वर्मा जो स्त्री विभाग को देख रही थी यह घोर लापरवाही हो रही है हास्पिटल में मरीजों के साथ आइए दिखाते हैं
बाइट— पीड़ित मृत बच्चे की मां परिजन और डॉक्टर आरके वर्मा