Friday, August 29, 2025

सेवन डेज फाउंडेशन द्वारा डिजिटल क्लासेज की गई सुरुवत

सेवन डेज फाउंडेशन द्वारा डिजिटल क्लासेज की गई सुरुवत

7डेज फाउंडेशन संस्था द्वारा डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र मे डिजिटल क्लासेज की शुरुआत की गई। पीडीडीयू के क्षेत्र के नियमताबाद ब्लॉक स्थित हसनपुर स्थित B.P. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीहुलिया परिसर में 10 कंप्यूटर सिस्टम लगाए गए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीडीडीयू के विधायक रमेश जयसवाल जी ने फीता काट कर क्लासेज की किया।इस दौरान 7Days foundation की संस्थापिका कोमल गुप्ता जी ने बताया की इस आधुनिक युग में बच्चों को डिजिटल शिक्षा बहुत जरूरी हैं।इसी के तहत बच्चों को डिजिटल शिक्षा देने के लिए आज कंप्यूटर स्कूल परिसर में लगाए गए।

वी वंडर फाउंडेशन से गोपाल जी,ज्योति जयसवाल, प्रियंका तिवारी, निधि तिवारी, मालती गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir