Friday, August 29, 2025

कम्पोजिट विद्यालय मराची पर संकुल की बैठक कर डाटा एंट्री करने के सिखाया गया गुर।

कम्पोजिट विद्यालय मराची पर संकुल की बैठक कर डाटा एंट्री करने के सिखाया गया गुर।

सोनभद्र(विनोद मिश्र)

शाहगंज में आज गुरुवार को कंपोजिट विद्यालय मराची पर संकुल की बैठक का आयोजन ARP डॉ मिथिलेश द्विवेदी और संकुल शिक्षक फूल सिंह की अध्यक्षता में किया गया।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे ARP डॉ मिथिलेश द्विवेदी द्वारा उपस्थित शिक्षकों को बताया कि निपुण लक्ष्य APP और रीड अलांग APP का ज्यादा प्रयोग करते हुए विद्यालय में स्थापित पुस्तकालय, TLM, प्रिंट रिच मैटेरियल का सहयोग लेते हुए किस प्रकार अपने विद्यालय को निपुण बनाया जा सकता है। साथ ही अभिभावकों का सहयोग प्राप्त करते हुए बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति और ठहराव पर जोर देने के लिए विशेष रूप से बताया गया। बैठक में डिस्ट्रिक्ट एक्शन प्लान के बारे में भी विस्तार से समझाया गया। बैठक में उपस्थित शिक्षकों से समर्थ app पर दिव्यांग बच्चों व शारदा app पर आउट ऑफ स्कूल बच्चों के रजिस्ट्रेशन व नियमित उपस्थिति भरने के बारे में डेमो करके दिखाया गया। मुख्य एजेंडे के तहत विद्यालयों में नियमित रूप से बच्चों की प्रगति की समीक्षा करते रहने और उसको डेटा के रूप में संकलित करते रहने के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।

बैठक में शिक्षक पवन शुक्ला, भोला सिंह, वसीम, नंदकिशोर और असगर समेत कई शिक्षकों बैठक में उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir