Friday, August 29, 2025

आज श्री सुरेंद्र चौधरी पुलिस उपमहानिरीक्षक एवम् श्री अनिल कुमार वृक्ष कमांडेंट 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व बल के मार्गदर्शन में 95 बटालियन केंद्रीय रीजर्व पुलिस बल व डायनेमिक इंग्लिस स्कूल परिवार और सृजन सामाजिक विकास न्यास ने जरूत्त मंदो को कम्बल और जाड़े के वस्त्र का वितरण किया

आशीष मोदनवाल पत्रकार

आज दिनांक 22/12/2022 को काशी विद्यापीठ ब्लॉक वाराणसी के माननीय प्रधानमंत्री जी के गोद लिए आदर्श ग्राम कुरहुआ में आज श्री सुरेंद्र चौधरी पुलिस उपमहानिरीक्षक एवम् श्री अनिल कुमार वृक्ष कमांडेंट 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व बल के मार्गदर्शन में 95 बटालियन केंद्रीय रीजर्व पुलिस बल व डायनेमिक इंग्लिस स्कूल परिवार और सृजन सामाजिक विकास न्यास ने जरूत्त मंदो को कम्बल और जाड़े के वस्त्र का वितरण किया । इसी अवसर पर साथ में वन विभाग द्वारा लोगों को पौधों का वितरण किया गया।
श्री इस अवसर पर श्री दिवाकर प्रसाद दुबे रेंजर वन विभाग तथा अनिल सिंह अध्यक्ष सृजन सामाजिक विकास न्यास व डायनेमिक इंग्लिस स्कूल के दिलीप श्रीवास्तव डायरेक्टर , दिनेस सिंह ,निधि,खुशी ,वर्षा, रिया,दीपा, नेहा, राजीव, देवांश जानवी ,श्रेया और रमेश कुमार सिंह ,ग्राम प्रधान कुरहुआ व सीआरपीएफ के जवान उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्री ज्ञानेंद्र राय ,सहायक कमांडेंट केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल नेसभी को संबोधित करते हुए कहा कि “ठंड के मौसम आ चुका है सर्दी में संपन्न परिवार के लोगों की हालत खराब है, तो ऐसे में सड़कों पर और झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीबों की और उनके बच्चों की क्या हालत होगी और उन्हें कितने कष्ट झेलने पड़ते हैं।गरीब लोग लंबी और कड़ाके की सर्दी से बहुत अधिक प्रभावित होते हैं। सुविधाएँ न होने की वजह से कई बार उनकी ठंड से मृत्यु भी हो जाती है।सर्द रातें गरीबों व्यक्तियों के लिए बहुत ही कष्टप्रद हैं। ऐसे में हम गर्म कपड़ों और कंबल को उन्हें उपलब्ध कराकर उनकी सहायता कर सकते हैं जिससे उन्हे ठिठुरते हुए रात न गुजारनी पड़े। ऐसे में आप अपने आसपास अगर यदि किसी को ठिठुरता देखें तो गर्म कपड़े देकर आप उनकी अवस्य मदद कर सकते हैं।
श्री अनिल सिंह पर्यावरण विद ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को पर्यावरण एवं जलसंरक्षण की सपथ दिलाये ।।

🙏🏻आभार🙏🏻

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir