Saturday, August 30, 2025

पियर एजुकेटर के नाश्ते का भी पैसा हजम कर गई ए एन एम बोले सीएमओ मामले की कराई जाएगी जांच

पियर एजुकेटर के नाश्ते का भी पैसा हजम कर गई ए एन एम
बोले सीएमओ मामले की कराई जाएगी जांच
काउंसलर की भूमिका संदिग्ध
कोविड-19 के समय पियर एजुकेटर ने निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका
सोनभद्र (सोनभद्र)
भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है । कोविड-19 में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पियर एजुकेटर्स के नाश्ते का पैसा भी हजम कर गई स्वास्थ्य विभाग की ए एन एम यदि सूत्रों की मानें तो संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात काउंसलर की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है
शायद ही कभी ऐसे काउंसलरो की इधर डेढ वर्षों के दौरान कोई मीटिंग की गई हो का उस लड़के कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान उठ रहे हैं। घटिया सामग्री आरबीएस के द्वारा प्रदान किए गए कुछ दीवाल घड़ियां वितरित की गई, सरकार की हर योजना में स्वास्थ्य विभाग की एएनएम धड़ल्ले के साथ योजनाओं का मटिया मेट करने पर तुली हुई है इस बाबत मुख चिकित्सा अधिकारी रमेश सिंह ठाकुर ने बताया कि पियर एजुकेटर के लिए जो भी सामान उपलब्ध है वह उन्हें हर हाल में प्रदान किया जाएगा और संबंधित के नियम के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी

Up18news se Chandra Mohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir