Friday, August 29, 2025

अपना दल यस कार्यालय ब्रह्म नगर पर महाराजा बिजली पासी की जयंती मनाई गई।

अपना दल यस कार्यालय ब्रह्म नगर पर महाराजा बिजली पासी की जयंती मनाई गई
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
अपना दल एस कार्यालय पर महाराराज बिजली पासी की जयंती कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपना दल यस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दिनेश बियार व विशिष्ट अतिथि श्रमिक मंच के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक् अंजनी पटेल रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सत्यनारायण पटेल ने की,
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिनेश बियार ने कहा कि महाराजा बिजली पासी लखनऊ के बिजनौर गढ़ के राजा थे जिनका 12 वीं सदी के अंत में अवध के एक बड़े भूभाग पर स्थापित था सरकारी अभिलेखों के अनुसार महाराजा बिजली पासी लखनऊ परिक्षेत्र के सम्राट थे, इनके राज्य में प्रजा बहुत खुशी थी। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि आज बिजली पासी के जीवन के बारे में जानकारियों को स्कूलों, कालेजों के पाठ्यक्रमों में शामिल किए जाने की जरूरत है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि बिजली पासी के पिता का नाम नथावन देव व माता विजना देवी था। राजपासियों का राजकाल 945 ईस्वी से 1184 तक रहा ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुजीत पटेल, विनोद यादव, सतीश पटेल, संजय पटेल, कृष्णकांत पटेल, राजु पाल, विजय पटेल श्यामसुंदर पटेल, संदीप, धीरेन्द्र पटेल एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir