Friday, August 29, 2025

घिवहीँ गांव में विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण करेंट की चपेट में आने से एक 6 वर्षीय मासूम की हुई मौत

घिवहीँ गांव में विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण करेंट की चपेट में आने से एक 6 वर्षीय मासूम की हुई मौत
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
विंढमगंज थाना क्षेत्र के केवाल गांव में विद्युत करंट की चपेट में आने एक एक 6 वर्षीय मासूम बालक की मौत हो गई है। जनाकारी के अनुसार दुद्धी खण्ड शिक्षा क्षेत्र के केवाल प्राथमिक विद्यालय के एनपीआरसी अखिलेश कुमार के 6 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार निवासी घिवहीँ की करेंट की चपेट में आने स मौत हो गई है। ग्राम प्रधान घिवहीँ कृपा शंकर एडवोकेट ने बताया कि 6 वर्षीय मासूम शुभम कुमार अपने घर के बाहर नमामि गंगे के पाइप पर खेल रहा था वही पाइप से सटे विद्युत पोल से लगे स्टे तार में करेंट उतरने के चलते स्टे तार से सटे पाइप में भी करंट आ रहा था खेलते हुए 6 वर्षीय मासूम शुभम भी विद्युत करंट की चपेट में आ गया । उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण अबोध मासूम शुभम की मौत हुई है। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है और परिजनों का रोरो कर बुरा हाल है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir