Friday, August 29, 2025

रावटसगंज सोनभद्र कचहरी में आरक्षण बचाने के समर्थन में आवाज उठाई गई – सोनभद्र 28 दिसंबर 2022 रावटसगंज

रावटसगंज सोनभद्र कचहरी में आरक्षण बचाने के समर्थन में आवाज उठाई गई – सोनभद्र 28 दिसंबर 2022 रावटसगंज कचहरी में पिछड़ा समाज सोनभद्र द्वारा आरक्षण के समर्थन में तथा आरक्षण बचाने की मांग को लेकर एडवोकेट राम सागर शर्मा की अध्यक्षता में प्रदर्शन किया ! इस अवसर पर नोटरी अधिवक्ता सत्यप्रकाश कुशवाहा ने कहा कि जिस तरह पिछड़े वर्ग का आरक्षण समाप्त करने की फिराक में लोग पढ़े हुए हैं उसे देखकर लगता है कि हमारा पिछड़ा समाज के जनप्रतिनिधि आंख मूंद कर सो गए हैं आरक्षण के विरोध में हमारे चुने हुए जनप्रतिनिधि सांसद विधायक मंत्री अन्य जनप्रतिनिधि को तुरंत त्यागपत्र आरक्षण के समर्थन में दे देना चाहिए जिससे हमारे पिछड़े वर्ग समाज का ताकत का पता चल सके ! एड पवन कुमार सिंह ने कहां किपिछड़ों को उनका अधिकार देने के बजाय इन्होंने अपने ही लोगो से हाई कोर्ट में पिछड़े वर्ग के आरक्षण के खिलाफ याचिका लगवा कर पिछड़ों को उनके हक से वंचित कर दिया । एड शारदा प्रसाद मौर्य ने कहा किपिछड़े समाज के सांसद, विधायक ,मंत्री बन तो गए परंतु पिछड़े समाज के लोगों पर आज तक कोई ध्यान नहीं दिया मूकदर्शक बनकर अब तक देख रहे हैं इन्हें संसद अथवा विधानसभा में भेजने का कोई लाभ नहीं है बल्कि यह अगड़े समाज चाटुकरिता करते रह गए इसलिए हम पिछड़े समाज के लोगों को इस बात का ध्यान दें कि अगला चुनाव में धूल चटाना होगा ! एडवोकेट भानु प्रताप चौहान ने कहा कि राज्य के पिछड़े वर्ग को उनका हक देना ही नही चाहती । जैसे इन्होंने प्रदेश के सारे वर्गों को छला है वैसे ही पिछड़े वर्ग को भी छलने का काम कर रही है ! संचालन महेंद्र सिंह कुशवाहा एडवोकेट ने किया इस अवसर पर अंगद सिंह यादव एडवोकेट, प्रेम प्रताप विश्वकर्मा एडवोकेट ,राम प्रसाद यादव एडवोकेट, राजेश कुमार शर्मा एडवोकेट, टीटू प्रसाद गुप्ता एडवोकेट, कांता यादव एडवोकेट, प्रदीप कुमार एडवोकेट, फूल सिंह पटेल एडवोकेट, राजकुमार पटेल एडवोकेट, श्याम दास विश्वकर्मा एडवोकेट, विमल प्रसाद एडवोकेट, राजेश यादव एडवोकेट, कपिल पटेल एडवोकेट आदि लोग उपस्थित थे !

Up18news se Chandra Mohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir