Friday, August 29, 2025

ब्लाक करमा के नव निर्वाचित प्रधानों ने दिखाई

ब्लाक करमा के नव निर्वाचित प्रधानों ने दिखाई एकजूटता ।
करमा ।( बी एन यादव)ब्लाक करमा के नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों ने एकजूटता के साथ नव सृजित ब्लाक करमा तथा अपने -अपने
ग्राम पंचायत के समग्र विकास कार्य करने के लिए प्रतिबद्धता ब्यक्त किया है ।ग्राम पंचायत भरकवाह के नव निर्वाचित प्रधान विकास सिंह के आवास पर परिचय कार्य क्रम में उपस्थित ग्राम प्रधानों ने कहा कि गांव की सम्मानित जनता ने काफी उम्मीद से हमें अपना प्रधान बनाया है । ऐसी स्थिति में प्रधानों का सबसे बड़ा दायित्व है कि सभी प्रधान अपने -अपने गांव के विकास के लिए कार्य करें । ग्राम पंचायत के हर परिवार के लिए विकास की योजनाएँ पहुंचाने का प्रयास किया जाय ।ग्राम पंचायत बहेरा की ग्राम प्रधान शशि सिंह ने कहा कि गांव की जनता के भावनाओ पर खरा उतरना उनकी पहली प्राथमिकता है । ऐलाही के प्रधान अनिल यादव ने कहा कि जनता ने सेवा करने का अवसर दिया तो पांच साल सेवक बनकर कार्य किया जाना चाहिए ।राम औतार यादव डिलाही ,अनुज कुमार मुबारक पुर , प्रेम शीला पतेरी तथा अन्य तीन दर्जन से अधिक गांवों के ग्राम प्रधान उपस्थित रहे ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir