*डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक द्वारा नव वर्ष के शुभ अवसर पर शिव मन्दिर बाबा भिच्छुक भिखारी जंगली दास कसारी रामगढ़ में दर्शन- पूजन किया गया।
*ठंड से बचाव हेतु गरीब/असहाय लोगों को किया गया कम्बल का वितरण।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
आज दिन रविवार को पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा नव वर्ष के शुभ अवसर पर शिव मन्दिर बाबा भिच्छुक भिखारी जंगली दास कसारी रामगढ़ में दर्शन- पूजन किया गया । इसके उपरान्त ठंड से बचाव हेतु गरीब/असहाय लोगों को कम्बल का वितरण करते हुए उन्हे नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गयी । तथा वहां उपस्थित साधु महात्मा से विचार विमर्श किया गया । इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर डॉ0 चारु द्विवेदी व साधु महात्मा एवं स्थानीय संभ्रान्त व्यक्ति मौजूद रहें ।