Friday, August 29, 2025

फोन उठाये 112 पर फोन मिलाये।

फोन उठाये 112 पर फोन मिलाये।
*अभियान यूपी-112 पुलिस, जनपद सोनभद्र*।

*यूपी-112 पुलिस टीम द्वारा जनपद में जगह-जगह स्टॉल लगाकर आमजन/ नागरिकों को आपातसेवाओं के सम्बन्ध में किया जा रहा है जागरुक ।*
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
नव वर्ष के अवसर पर आम नागरिकों को उत्तर प्रदेश पुलिस की विभिन्न जनोपयोगी सेवाओं के सम्बन्ध में जागरुक करने के उद्देश्य से जनपद के बढ़ौली चौराहा व वी बाजार पर स्टॉल लगाये गए । इन स्टॉलों के माध्यम से दिनांक 30-12-2022 से 01-01-2023 तक यूपी-112 की सेवाओं के प्रचार –प्रसार हेतु जागरुकता अभियान चालाया गया । जिसमें महिलाओं, पुरुष एवं बच्चों को यूपी-112 के ब्रांडिग वाले स्टीकर, एटीम कवर, पम्पलेट्स, कैलेन्डर आदि सामाग्री वितरित की गई ।
इस नव वर्ष के अवसर पर नव संकल्प उठाएँ, दूसरों की मदद को आगे आएँ, इस संदेश के साथ यूपी-112 के कर्मियों ने स्टाल पर नागरिकों को पुलिस की सेवाओं से जागरुक किया । इसी क्रम में पुलिस कर्मियों ने बुजुर्गों और महिलाओं से भी संवाद कर उनसे 112 की सवेरा और नाईट एस्कॉर्ट सेवा की जानकारी साझा की । इस मौक़े पर यूपी-112 द्वारा मित्र पुलिसिंग का संदेश दिया और बताया कि पुलिस कैसे मित्र बनकर मदद करती आ रही है ।यूपी पुलिस की आपातकालीन सेवाओं ने लोगों विशेषकर बच्चों को इस बारे में जागरूक करने के लिए अपने दो-पहिया और चार-पहिया वाहन पीआरवी भी तैनात किये, जिससे नागरिक जान सकें के आपातक़ालीन सेवा कैसे काम करती हैं । बच्चों की कॉमिक बुक में घटनाओं के माध्यम से 112 की योजनाओं की जानकारी दी गयी है । कॉमिक में छोटे- छोटे स्लोगन जैसे “डरने की नहीं है बात, 112 है आपके साथ”, “फोन उठायें, 112 मिलायें” लिखे गए हैं । जनपद के नागरिकों ने मित्र पुलिस के इस रूप की जमकर सराहना की है ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir