Friday, August 29, 2025

राजातालाब में कबाड़ की दुकान में बीती रात लगी आग पिछले महीने इसी दुकान में मिली थी दुकानदार की लाश

आशीष मोदनवाल पत्रकार की रिपोर्ट

राजातालाब में कबाड़ की दुकान में बीती रात लगी आग

पिछले महीने इसी दुकान में मिली थी दुकानदार की लाश

रोहनिया-कचनार राजातालाब में कबाड़ के दुकान में आग लगने से पुराने सीट, प्लास्टिक व तार आदि रखे पुराने सामग्री जलने से दुकानदार को काफी नुकसान हुआ।जिसकी सूचना लोगों ने दुकानदार को दी तो मौके पर पहुंचकर लोगों ने आग बुझा दिया। मिली जानकारी के अनुसार यह दुकान कचनार राजातालाब निवासी संतोष गुप्ता की है।इसी कबाड़ की दुकान पर पिछले महीने दिलीप की हुक के सहारे लटकती लाश मिली थी। परिवार वालों ने दिलीप की हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए एफ आई आर दर्ज कराया था।लेकिन अभी तक पुलिस किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंच पायी है। बीती रात आग लगी की घटना से घरवाले और अधिक परेशान हो गए हैं। कबाड़ की दुकान के मालिक तथा मृतक के चाचा संतोष गुप्त और पिता राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि उनके साथ अनहोनी घटनायें घटित की जा रही है लेकिन पुलिस विभाग कुछ भी नहीं कर रही है। परिवार के लोग इस घटना से और भी डरे हुए हैं।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir