आशीष मोदनवाल पत्रकार
गरीबों का दर्द समझने वाला ही सफल इंसान होता है अपनों के लिए तो सभी जीते हैं पर दूसरों के सुख दुख के बीच उनके समस्याओं का निराकरण सेवा भाव से कर जीता है वही वास्तविक इंसान होता है उक्त बातें दीपापुर में गरीबों असहायो ,अपगो, को ठंड से राहत प्रदान के लिए कंबल वितरित करते हुए पूर्व प्रधान प्रत्याशी अजीत कुमार पटेल ने व्यक्त किए इस अवसर पर एमडी ओम प्रकाश इंटरप्राइजेज का सुपरवाइजर सतीश कुमार, राकेश कुमार, लाल जी, समेत कई सम्मानितजन उपस्थित होकर कंबल गरीबों में वितरित किया