Friday, August 29, 2025

दिनांक 3 जनवरी 2023 को काल भैरव मंदिर में इस वर्ष का प्रथम बाबा काल भैरव जी का विशेष श्रृंगार किया गया

दिनांक 3 जनवरी 2023 को काल भैरव मंदिर में इस वर्ष का प्रथम बाबा काल भैरव जी का विशेष श्रृंगार किया गया इस श्रृंगार का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र में फैल रही कोरोनावायरस रूपी महामारी का नाश हो प्राणियों में सद्भावना हो विश्व का कल्याण हो ऐसे पवित्र विचारों से काल भैरव मंदिर के परिवार के समस्त सदस्यों ने मिलकर बाबा से मंगल कामना किया आज का विशेष श्रृंगार काल भैरव मंदिर परिवार के पंडित अवशेष पांडे जी ने किया इस अवसर पर काल भैरव मंदिर परिवार के तरफ से श्री राम लखन गोस्वामी श्री नवीन गिरी श्री विनोद गिरी श्री राजेश गिरी श्री विश्वनाथ गोस्वामी ,श्री शंकर गोस्वामी ,बैजू महाराज ,श्री धर्मेंद्र नाथ गोस्वामी, श्री रोशन गिरी, श्री मोनी गिरी, बुद्धन गिरी, श्रीमती तीजा गिरी, श्री सदन महाराज, श्रीधर्मेंद्र नाथ गोस्वामी श्री रोहित योगेश्वर श्री मोहित योगेश्वर,श्री देवागिरी ,श्रीनंदा चौबे ,श्री लाल बाबा श्री किशन एवं श्री आशीष एवं योगी योगेश्वर योग प्रशिक्षक वाराणसी पुलिस लाइन एव योग प्रशिक्षक CRPF सहीत अनेक भैरव परिवार के लोग उपस्थित थे सभी ने मिलकर बाबा काल भैरव की विशेष पूजन अर्चन कर राष्ट्र की मंगल कामना की🕉️🙏

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir