Friday, August 29, 2025

आदर्श ग्राम बंधवा में होगा श्री विष्णु महायज्ञ

मिर्जापुर : विकासखंड मझवा के आदर्श ग्राम बंधवा में श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन 5 फरवरी 2023 से 15 फरवरी 2023 तक होगा जिसमें कृष्ण लीला प्रभु का प्रवचन श्री राम कथा का आयोजन प्राचीन शिव मंदिर ग्राम बंधवा पोस्ट जमुआ जिला मिर्जापुर में तय हुआ है श्री विष्णु महायज्ञ में अपनी सहभागिता निभाने के लिए श्री श्री 108 राम परम हंस दास जी महराज द्वारा श्री विष्णु महायज्ञ रासलीला राम कथा श्री राम कथा प्रवचन इत्यादि धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है यज्ञ एवं भंडारा में जिस महानुभाव को अन्न दान जो चावल हवन आदि देना हो तो दे और यजमान बनने की इच्छा हो तो संपर्क करें मोबाइल नंबर 78979 73536

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir