Friday, August 29, 2025

*थाना बभनी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं आईटी एक्ट के प्रकरण में 05 हजार रुपये के इनामिया वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार-*

*थाना बभनी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं आईटी एक्ट के प्रकरण में 05 हजार रुपये के इनामिया वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार-*
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
आवेदिक थाना बभनी सोनभद्र द्वारा दिये गये लिखित तहरीर के आधार पर सुनील कुमार पुत्र अमलोला प्रसाद उर्फ अभय, निवासी ग्राम मचबन्धवा, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र के विरुद्ध थाना बभनी पर मु0अ0सं0-214/2022 धारा 376(2)n, 504, 506 भादवि व 67 आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन मे अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के निकट पर्यवेक्षण में थाना बभनी पर टीम गठित कर घटना में संलिप्त अभियुक्त की त्वरित गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे । इस टीम द्वारा दिनांक 05.01.2023 को सरकारी अस्पताल बभनी के पास से उपरोक्त घटना में वांछित/फरार रुपया 5,000/- का ईनामिया वांछित अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र अमलोला प्रसाद उर्फ अभय, निवासी ग्राम मचबन्धवा, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम मेंप्रभारी निरीक्षक अमित सिंह, उपनिरीक्षक राम सिंहासन शर्मा, हे0का0 भरत यादव, हे0का0 अक्षय यादव, का0 रोहित कुमार थाना बभनी रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir