Friday, August 29, 2025

अब बस अड्डों के नाम बदलने की बन रही योजना जानिए क्या होगा नया नाम

लखनऊ

अब बस अड्डों के नाम बदलने की बन रही योजना

लखनऊ में जल्द 4 बस अड्डों के बदले जाएंगे नाम

चारबाग़ बस अड्डे का नाम पंडित राम प्रसाद बिस्मिल

केसरबाग बेग़म हज़रत महल पार्क कहलाएगा

आलमबाग बस अड्डे का वीरांगना उदा देवी होगा नाम

अवध बस अड्डा ठाकुर रोशन सिंह नाम से जाना जाएगा

लखनऊ की तर्ज़ पर बस अड्डों के नाम भी बदले जाएंगे

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और महापुरुषों के होंगे नाम

नामकरण करने का अंतिम निर्णय शासन स्तर पर होगा

प्रमुख सचिव परिवहन ने इसे लेकर एक पत्र भी लिखा था।

खबर इस समय सोसल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है,

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir