राजातालाब थाना अंतर्गत जक्खिनी चौकी के मिल्कीपुर चटी अंतर्गत
एक ही घर में तीन हत्याएं
की गई लड़की और माता और पुत्र की हत्या
दामाद अरविंद गुप्ता हत्या कर फरार
Up 18 News से
*शुभम् शर्मा की रिपोर्ट*
बेरहमी से हत्या किया गया *जिसमें माता का नाम रानी गुप्ता उम्र 60 वर्ष और लड़की पूजा गुप्ता की उम्र 22 वर्ष और उसके लडका प्रमोद गुप्ता की उम्र 21वर्ष इनकी हत्या किया गया है पूजा का पति प्रमोद का जीजा अरविंद कुमार गुप्ता उम्र 32 वर्ष दामाद घटनास्थल से फरार है प्राप्त जानकारी के अनुसार दामाद अपनी पत्नी पूजा को लेकर बेटी साथ के यहां चार-पांच वर्षों से बाबू राम का पुरा मिल्कीपुर गांव जक्खिनी मार्ग पर एक दुकान थी उसी में किराना का दुकान खोल कर जीवन यापन करते थे किसी कारणवश यह हत्याएं 2 दिन पहले हुई थी और घर में बदबू होने के कारण पड़ोसियों ने इसकी सूचना प्रधान के माध्यम से पुलिस प्रशासन को दी गई घटनास्थल पर पाया गया कि हसुआ गड़ासा और धारदार डंडे से हत्या की गई थी ऐसा पुलिस प्रशासन का कहना है लड़के को सर में मार करहत्या की गई थी और माता रानी देवी को सिर पर वार किया गया पैरों का निशान और पूजा देवी को धारदार हथियार से हमला किया गया था जिससे उनकी हत्या हो गई थी और घटनास्थल से हत्या करके दामाद कुशलतापूर्वक फरार हो गया ऐसा पुलिस प्रशासन के द्वारा बात करने से मालूम हुआ पुलिस अपर आयुक्त पुलिस प्रशासन संतोष कुमार सिंह और डीसीपी विक्रांत वीर सिंह और एसीपी अंजनी कुमार राय के द्वारा एवं थाना अध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के माध्यम से हत्यारे की छानबीन की जा रही है और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया राजातालाब थाना अंतर्गत ऐसी तीन घटनाएं हुई इसे अभी तक कोई पर्दाफाश नहीं हुआ कि आखिर हत्यारा कौन है इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाई