*01.जनपद सोनभद्र के थाना चोपन पुलिस/ मॉनिटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप हत्या के प्रकरण में 02 नफर अभियुक्त को मा0 न्यायालय द्वारा दी गयी सजा-*
थाना चोपन पुलिस/ मॉनिटरिंग सेल द्वारा थाना चोपन पर पंजीकृत मु0अ0सं0 199/2012 धारा 302/34, 323/34, 504, भादवि से सम्बंधित 02 नफर अभियुक्त *1.अमरेश गुप्ता पुत्र बिहारी गुप्ता 2. बबली उर्फ अर्चना पत्नी अमरेश गुप्ता समस्त निवासीगण करगरा, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र* के विरुद्ध लगातार किये गये सराहनीय पैरवी के फलस्वरूप आज दिनांक 16.01.2023 को माननीय न्यायालय एएसजे द्वितीय सोनभद्र द्वारा अभियुक्तगण उपरोक्त को आजीवन कारावास एवं प्रत्येक को 23000 रुपये के अर्थदण्ड तथा अर्थदण्ड अदा न करने पर 01 वर्ष के अतिरिक्त साधारण कारावास से दण्डित किया गया ।
*02.जनपद सोनभद्र के थाना ओबरा पुलिस/ मॉनिटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त को मा0 न्यायालय द्वारा दी गयी सजा-*
थाना ओबरा पुलिस/ मॉनिटरिंग सेल द्वारा थाना ओबरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 196/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट से सम्बंधित 01 नफर अभियुक्त *1.भोला पुत्र मरहूम, निवासी चूड़ी गली मलिन बस्ती, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र* के विरुद्ध लगातार किये गये सराहनीय पैरवी के फलस्वरूप आज दिनांक 16.01.2023 को माननीय न्यायालय एएसजे एनडीपीएस एक्ट सोनभद्र द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को 05 माह के सश्रम कारावास एवं 5000 रुपये के अर्थदण्ड तथा अर्थदण्ड अदा न करने पर 03 माह के अतिरिक्त साधारण कारावास से दण्डित किया गया ।
*03.जनपद सोनभद्र के थाना चोपन पुलिस/ मॉनिटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त को मा0 न्यायालय द्वारा दी गयी सजा-*
थाना चोपन पुलिस/ मॉनिटरिंग सेल द्वारा थाना चोपन पर पंजीकृत मु0अ0सं0 343/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट से सम्बंधित 01 नफर अभियुक्त *1.मुख्तार अली पुत्र ईदबख्श, निवासी चूड़ी गली, डाला, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र* के विरुद्ध लगातार किये गये सराहनीय पैरवी के फलस्वरूप आज दिनांक 16.01.2023 को माननीय न्यायालय एएसजे एनडीपीएस एक्ट सोनभद्र द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को 01 वर्ष 05 माह के सश्रम कारावास एवं 20000 रुपये के अर्थदण्ड तथा अर्थदण्ड अदा न करने पर 01 वर्ष के अतिरिक्त साधारण कारावास से दण्डित किया गया ।
*04.जनपद सोनभद्र के थाना घोरावल पुलिस/ मॉनिटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त को मा0 न्यायालय द्वारा दी गयी सजा-*
थाना घोरावल पुलिस/ मॉनिटरिंग सेल द्वारा थाना घोरावल पर पंजीकृत मु0अ0सं0 264/2008 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट से सम्बंधित 01 नफर अभियुक्त *1.विजय कुमार सिंह पुत्र अमरदेव सिंह, निवासी खड़देऊर, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र* के विरुद्ध लगातार किये गये सराहनीय पैरवी के फलस्वरूप आज दिनांक 16.01.2023 को माननीय न्यायालय एएसजे एनडीपीएस एक्ट सोनभद्र द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को 14 दिवस के सश्रम कारावास एवं 10000 रुपये के अर्थदण्ड तथा अर्थदण्ड अदा न करने पर 06 माह के अतिरिक्त साधारण कारावास से दण्डित किया गया ।
*05.जनपद सोनभद्र के थाना ओबरा पुलिस/ मॉनिटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त को मा0 न्यायालय द्वारा दी गयी सजा-*
थाना ओबरा पुलिस/ मॉनिटरिंग सेल द्वारा थाना ओबरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 114/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट से सम्बंधित 01 नफर अभियुक्त *1.रामव्रत स्वीपर पुत्र रामचन्द्र निवासी सेक्टर-04, स्टेट बैंक के पीछे, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र* के विरुद्ध लगातार किये गये सराहनीय पैरवी के फलस्वरूप आज दिनांक 16.01.2023 को माननीय न्यायालय एएसजे एनडीपीएस एक्ट सोनभद्र द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को 10 माह 13 दिवस के सश्रम कारावास एवं 7000 रुपये के अर्थदण्ड तथा अर्थदण्ड अदा न करने पर 15 दिवस के अतिरिक्त साधारण कारावास से दण्डित किया गया ।
Up18news Report by Anand Prakash Tiwari