Friday, August 29, 2025

वाराणसी के अस्सी घाट पर IAW संगठन जिसके संस्थापक प्रसिद्ध

आज दिनांक 18 जनवरी को 12 से 2 बजे तक वाराणसी के अस्सी घाट पर IAW संगठन जिसके संस्थापक प्रसिद्ध कलाकार प्रवीन कराकर, मोहम्मद कौसर हुसैन, और मोमिता घोष हैं। और संगठन के एक वर्ष पूरा करने के उपलक्ष्य में चित्रकला कार्यशाला का आयोजन डा.शारदा सिंह के संयोजन में किया गया इस अवसर पर वाराणसी में बहुत सारे चित्रकारों ने भाग लिया साथ हीं आस पास के जिलों के चित्रकारों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया कार्यशाला के उपरान्त आगामी 3,4,5 फरवरी को होने वाले अंतरराष्ट्रीय skill development work shop के प्रस्तावित कार्यक्रम की भी चर्चा की गई इस अवसर पर IAW द्वारा प्रत्येक प्रतिभागियों को स्वच्छता मिशन के तहत डा. शारदा सिंह ने जूट के झोले उपलब्ध करवाया ,इस अवसर पर तारा कुमारी ब्रिज मोहन चौबे कृष्ण मोहन मिश्र,अरुण विश्वकर्मा, भारती कुशवाहा,विजय मिश्र सुबोध,अनुराग यादव पद्मिनी मेहता कुसुम कुमारी रेखा विश्वकर्मा मौसमी गुप्ता, अमिता विश्वकर्मा,पद्मिनी जी,निहारिका सिंह, अंकिता वर्मा, पूनम पटेल, वैष्णवी,शिवानी,कृपांश,जागृति,आशुतोष, कुसुम,शिवांगी कश्यप, रिया मौर्या, खुशी वर्मा, रागनी। यादव, दिव्या यादव, स्मृति मोर्या,आकृति मौर्य,आजाद कुमार, ऋषि कैलाश,रिपुंजय मोर्या,आदर्श रघुवंशी,आराधना, राहुल बाबा और सुरेंद्र जी ने अपनी महत्वपूर्ण उपस्तिथि दर्ज करवाई

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir