नव वर्ष उत्सव धमाका इंडशक्ति 555 प्रचार वाहन को केकाराही इंडियन बैंक प्रबंधक आशु आदित्य ने किया रवाना ।
सोनभद्र (विनोद मिश्रा )
केकराही इंडियन बैंक के प्रबंधक आशु आदित्य ने आज इंड शक्ति 555 प्रचार वाहन को अपने बैंक के गेट से किया रवाना ।एक विशेष वार्ता के दौरान प्रबंधक आंसू आदित्य ने बताया कि हमारा इंडियन बैंक नव वर्ष उत्सव धमाका के तहत विशेष मियादी जमा योजना इंड शक्ति 555 लाया है, जो 555 दिनों के लिए विशेष ब्याज दर के साथ सीमित समय के लिए है जिसकी न्यूनतम जमा राशि ₹5000 है आकर्षक ब्याज 7% है और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7:30 प्रतिशत ब्याज दर है ।खाताधारक इस विशेष मियादी जमा योजना का लाभ लें और अपने जीवन के साथ पारिवारिक जीवन को सुख मय बनाये।