Friday, August 29, 2025

रोटरी क्लब वाराणसी गंगा द्वारा 1000 कंबल बांटे के लक्ष्य को आज पुनः सातवीं बार राजातलाब के कोयली गांव में जाकर गांववासियों को वृहद स्तर पर कंबल का वितरण किया गया,

आशीष मोदनवाल पत्रकार

रोटरी क्लब वाराणसी गंगा द्वारा 1000 कंबल बांटे के लक्ष्य को आज पुनः सातवीं बार राजातलाब के कोयली गांव में जाकर गांववासियों को वृहद स्तर पर कंबल का वितरण किया गया,
कंबल वितरण समारोह के *मुख्य अतिथि दीपक अस्थाना जी,* डिस्टिक सेक्रेट्री ने कहा कि रोटरी क्लब गंगा लगातार वाराणसी में कड़ाके की ठंड को देखते हुए कंबल का वितरण कर रही है, जो कि बहुत पुनीत कार्य है, इस तरह के कार्यों से समाज के जरूरतमंदों को लाभ प्राप्त होता है, मैं क्लब के सेवा भाव के लिए इनकी भूरी भूरी प्रशंसा करता हूं।
प्रारंभ में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे *सुजीत केसरी सचिव* ने स्वागत एवं अभिनंदन किया क्लब के चार्टर अध्यक्ष *दीपक अग्रवाल* ने अपने संबोधन में कहा कि मानव सेवा ही सच्ची सेवा है, और रोटरी क्लब का मूल उद्देश्य सेवा करना है और हम लोग उसी कड़ी में लगातार विभिन्न स्थानों पर कंबल का वितरण कर रहे हैं, कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा, समाज में जहां भी आवश्यकता है, वहां हम सभी जाकर वृद्धा आश्रम, अनाथालय, प्राथमिक विद्यालय, कुष्ठआश्रम एवं विभिन्न गांव में जाकर कंबल का वितरण कर रहे हैं।
कंबल वितरण समारोह में लाल बहादुर शास्त्री शोध संस्थान एवं जागृति मंच का विशेष योगदान भी रहा।
उक्त अवसर पर रोटरी क्लब के पूर्व गवर्नर बी एन सिंह, बालाजी मनोज जी, आनंद सिंह एवं लंदन, यूके से पधारी समाजसेवी भी उपस्थित रहीं।
समारोह में ग्रामवासियों का भी उल्लेखनीय योगदान रहा।
कंबल वितरण समारोह के संयोजन मे रोटरी क्लब के रोटेरियन सुजीत केसरी, मनोज केसरी, विभू रत्ना, बबलू सेठ का विशेष योगदान रहा।
*दीपक अग्रवाल, चार्टर अध्यक्ष*
*7905 000274*

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir