Friday, August 29, 2025

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन वाराणसी के आपात बैठक संपन्न दिनांक 23-01-2023 तक अवर अभियंता श्री कुंदन सिंह के गलत निलंबन एवं उपखंड अधिकारी श्री मनोज गुप्ता के निलंबन के संस्तुति की कार्यवाही को निरस्त न किये जाने के दशा में संगठन

आशीष मोदनवाल पत्रकार
वाराणसी
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन वाराणसी के आपात बैठक संपन्न
दिनांक 23-01-2023 तक अवर अभियंता श्री कुंदन सिंह के गलत निलंबन एवं उपखंड अधिकारी श्री मनोज गुप्ता के निलंबन के संस्तुति की कार्यवाही को निरस्त न किये जाने के दशा में संगठन दिनांक 24-01-2023 से अधीक्षण अभियंता नगरीय विद्युत वितरण मंडल-द्वितीय वाराणसी के समक्ष जनपद वाराणसी के सभी अवर अभियंता /प्रोन्नत अभियंता निलंबन संबंधित कार्रवाई समाप्त होने तक ध्यानाकर्षण आंदोलन करने को बाध्य*
आज दिनांक 22-01-2023 को राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन वाराणसी की आपात बैठक संपन्न हुई बैठक में अवर अभियंता श्री कुंदन सिंह के निलंबन तथा उपखंड अधिकारी इंजीनियर मनोज गुप्ता पर करवाई करने हेतु अधीक्षण अभियंता महोदय द्वारा संस्तुति करने पर व्यापक रोष व्यक्त किया गया। बैठक में वक्ताओं ने इस निलंबन को वापस करने हेतु अधीक्षण अभियंता कार्यालय नगरीय विद्युत वितरण मंडल-द्वितीय सिगरा के समक्ष निलंबन करने संबंधित करवाई समाप्त होने तक ध्यानाकर्षण कार्यक्रम करने की राय दी। विभिन्न वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि यह निलंबन गलत है जो कि बिना किसी जांच के प्रबंधकीय दोष को छुपाने के लिए अवर अभियंता को दोषी बना कर निलंबन किया गया।
सभा में मुख्य रूप से इं आई पी सिंह, रत्नेश सेठ, सियाराम यादव, अभिषेक मौर्या, रवि चौरसिया, उपेंद्र कुमार,नागेंद्र सरोज, शिवेंद्र, सर्वेश कुमार, लालब्रत, सूर्यनाथ, मनोज गुप्ता, कुंदन सिंह एवं वाराणसी जनपद के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
सभा की अध्यक्षता इं संजय भारती एवं संचालन इं प्रमोद कुमार ने किया।

प्रमोद कुमार
जनपद सचिव
वाराणसी

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir