Friday, August 29, 2025

एनसीसी के A प्रमाण पत्र के लिये हुआ परीक्षा का आयोजन ।

एनसीसी के A प्रमाण पत्र के लिये हुआ परीक्षा का आयोजन ।

सोनभद्र(विनोद मिश्र)
डीएवी पब्लिक स्कूल, रॉबर्ट्सगंज में वार्षिक परीक्षा का आयोजन हुआ । उक्त परीक्षा में सूबेदार सुदीप सिंह व हवलदार वासुदेव पोखरेल की नेतृत्व में संपन्न हुई । इस परीक्षा में डी. ए. वी. राबर्टसगंज, डी. ए. वी. परासी, आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल रेनुकूट के कैडेट सम्मिलित हुए I स्थानीय विद्यालय के प्राचार्य डॉ. अंकुर ने परिक्षार्थियों का उत्साह वर्धन किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की और शुभकामनायें दी I इस अवसर में कैडेट्स के साथ विद्यालय के शिक्षक मीना, निशा, सुनील कुमार, विपिन यादव, शुभम उपस्थिति रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir