Friday, August 29, 2025

रा0 लो0 अ0 मे अधिकाधिक प्रकारणों के निस्तारण को लेकर जनपद के अधिकारीयों के साथ बैठक सम्पन्न

रा0 लो0 अ0 मे अधिकाधिक प्रकारणों के निस्तारण को लेकर जनपद के अधिकारीयों के साथ बैठक सम्पन्न

सोनभद्र
आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 11- 2 -2023 के सफलतापूर्वक आयोजन एवं अधिकाधिक प्रकरणों के निस्तारणार्थ आज दिनांक 24 -1- 2023 को विशाल सिंह जिला पंचायत राज अधिकारी सोनभद्र, शेषनाथ चौहान डीडीओ/ डीसी मनरेगा सोनभद्र आशीष कुमार खनन अधिकारी सोनभद्र एवं वरिष्ठ सहायक डी0 डी0ओ0 / डीसी मनरेगा सोनभद्र के साथ विचार विमर्श एवं परिचर्चा प्रभारी सचिव (पूर्णकलिक ) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/ अपर जनपद न्यायाधीश एफ0टी0सी0 माननीय श्री सत्यजीत पाठक के विश्राम कक्ष में हुई। प्रभारी सचिव द्वारा सभी से आग्रह किया गया कि यह आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण योग्य प्रकरणों को चिन्हित कर उसकी सूची प्राधिकरण के कार्यालय में दिनांक 27- 1- 2023 को प्रेषित करना सुनिश्चित करें सभी संबंधित उपरोक्त अधिकारीगण से कार्य निष्पादन में आने वाली समस्याओं के बारे में पूछताछ की गई। डी0डी0ओ0/ डीसी मनरेगा सोनभद्र डीसी मनरेगा विभाग से संबंधित लगभग 10,000 प्रकरणों को निस्तारित किए जाने का प्रयास किया जाएगा आश्वासन दिया गया जिला पंचायत राज अधिकारी सोनभद्र विशाल सिंह के द्वारा भी अपने विभाग से संबंधित लगभग 500 प्रकरणों को निस्तारित किए जाने का प्रयास किया जाएगा आश्वासन दिया गया। इसी तरह खनन अधिकारी सोनभद्र द्वारा भी अपने विभाग से संबंधित लगभग 500 प्रकरणों को निस्तारित किए जाने का प्रयास किया जाएगा आश्वासन दिया गया। आज की बैठक आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के पूर्व पुनः अंतिम रूपरेखा देने के उद्देश्य से आहूत करने के निर्देश के साथ समाप्त हुई।उपरोक्त जानकारी प्रभारी सचिव (पूर्ण कालिक ) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/ अपर जनपद न्यायाधीश एफ0 टी0 सी0 सोनभद्र माननीय श्री सत्यजीत पाठक के द्वारा दी गई।

Up18news Report by Anand Prakash Tiwari

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir