Friday, August 29, 2025

वाराणसी में चर्च की दीवारों पर विवादित टिप्पणी हिंदू युवा शक्ति ने जताई आपत्ति

आशीष मोदनवाल पत्रकार

वाराणसी में चर्च की दीवारों पर विवादित टिप्पणी हिंदू युवा शक्ति ने जताई आपत्ति

वाराणसी के कैंटोंमेंट पर स्थित सेंट मैरी चर्च की दीवारों पर मंदिरों को लेकर विवादित टिप्पणी लिखी गई है। जिसे लेकर बवाल मच गया है। हिंदू युवा शक्ति ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए केस दर्ज करने की मांग की है।

हिंदू युवा शक्ति संगठन का आरोप है कि पहले तो धर्म परिवर्तन ही होता था, अब तो चर्च की दीवारों पर सरेआम आपत्तिजनक बातें लिखी जा रही है। इसके लिए चर्च के फादर पर केस दर्ज किया जाए।
वहीं विवाद बढ़ने के बाद चर्च की ओर से सफाई पेश की गई है कि जिस मंदिर का जिक्र यहां किया गया है वो हिंदूओं से जुड़ी हुई नहीं है। यह येरूसलम से संबंधित है। हालांकि हिंदू युवा शक्ति के प्रदेश प्रचारक योगी आलोक नाथ व केंद्रीय कार्यालय संरक्षक प्रवीण दुबे के आपत्ति पर चर्च के दीवारों पर लिखे हुए शब्दों को ढक दिया गया है व चर्च की तरफ से जवाब मांगा गया है।
मौके पर हिंदू युवा शक्ति के प्रवीण दुबे,विकास सिंह, नवनीत तिवारी,सिद्धार्थ पांडे,अभिषेक सिंह,नितिन कुमार,आशुतोष,पवन वर्मा समेत इत्यादि लोग मौजूद रहे

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir