Friday, August 29, 2025

विण्ढमगंज पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के तहत की गई कार्रवाई

विण्ढमगंज पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के तहत की गई कार्रवाई

लगभग 11 लाख रुपये की कुर्क की गई संपत्ति –

सोनभद्र –

पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह के आदेश पर जिले में गैंगेस्टर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना विण्ढमगंज पुलिस द्वारा पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या-156/2022 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर एक्ट (विवेचना प्रभारी निरीक्षक विण्ढमगंज द्वारा की जा रही थी ) के सम्बन्ध में अभियुक्त रामलोचन उर्फ कमाण्डर पुत्र सोना बच्चा, निवासी ग्राम हरिपुरा, थाना विण्ढमगंज सोनभद्र हाल पता- अमवार थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र के विरुद्ध 14(1) की कार्रवाई करते हुए अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अर्जित अवैध धन से क्रय की गयी दो अदद टैक्टर मय ट्राली (वाहन संख्या 1. यू0पी0-64ए0सी0 1238 जिनका कुल अनुमानित कीमत 11 लाख रुपये की चल संपत्ति को जिलाधिकारी जनपद सोनभद्र के आदेश के अनुपालन मे नियमानुसार कुर्क किया गया ।

Up18news Report by Anand Prakash Tiwari

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir