Friday, August 29, 2025

स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर पिंडरा ब्लाक के पूर्व अध्यक्ष ने कड़ी शब्दो मे निंदा की

आशीष मोदनवाल पत्रकार

स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर पिंडरा ब्लाक के पूर्व अध्यक्ष ने कड़ी शब्दो मे निंदा की

पिंडरा/ हिन्दू युवा वाहिनी, वाराणसी पिण्डरा ब्लाक के निवर्तमान अध्यक्ष एवं अम्बरीश सिंह भोला जी के करिबी निर्मल सिंह धिरू ने स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस पर दिए गये विवादित बयान की कड़ी शब्दो में निंदा करते हुये कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे लोग हमारे हिन्दू समाज के लिए घातक हैं इसका स्थान जेल में होना चाहिये यह वह लोग है जो अपनी राजनीति के लिए हमारी आस्था के आधार पर हमारे हिन्दू धर्म के पवित्र धार्मिक ग्रंथ रामचरितमानस पर ही उंगली उठा रहे हैं मुझे नहीं लगता यह व्यक्ति हिन्दू हो सकता है वास्तव में इन जैसे लोगो की ओछी मानसिकता इसका असली चेहरा सामने लाती है लेकिन सत्ता के नाव में उतर कर ही अंनर्गल बाते करना प्रांरभ कर देते हैं जब कीसी के विनाश का समय निकट आने लगता है तो वह अपने रास्ते से भटक जाता है हिन्दू युवा वाहिनी संगठन मांग करता है, कि स्वामी प्रसाद मौर्य अपने बयानो पे पूरे देश के हिन्दू समाज से माफी मांगे अन्यथा पूरे देश में स्वामी प्रसाद मौर्य का विरोध प्रदर्शन कीया जायेगा !!

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir