Friday, August 29, 2025

कुछ चन्द पैसो के लालच में ममता हुई तार तार।

कुछ चन्द पैसो के लालच में ममता हुई तार तार।
नवजात शिशु हुआ बरामद।
बाल कल्याण समिति ने दलालों को किया गिरफ्तार- राजेश कुमार खैरवार
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
जिला प्रोवेशन अधिकारी राजेश कुमार खैरवार के आदेश पर गायत्री दूबे संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक पाठक गैर सांस्थानिक संरक्षण अधिकारी, सुधीर कुमार शर्मा परामर्श दाता जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र व उपनिरीक्षक ओमप्रकाश सिंह बाल कल्याण पुलिस अधिकारी थाना वीजपुर मय पुलिस टीम के साथ थाना बीजपुर क्षेत्र से एक नवजात शिशु को सकुशल किया बरामद।बता दें करीब ढाई माह जिसे उसके माता-पिता द्वारा 45000हजार रुपया लेकर दिनांक 21/11/2022को तीन दलालों के माध्यम से दुसरे को बेच दिया गया था ,जिसकी गोपनीय जानकारी होने पर नवजात शिशु को बरामद कर बाल कल्याण समिति सोनभद्र के आदेश के क्रम में नवजात शिशु को संस्था मे आवासित करवाया गया ।उक्त के सम्बन्ध में थाना बीजपुर में मु०अ०स० 08/2023धारा 317भादवि व80/81जे जे एक्ट अन्तर्गत मुक़दमा पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है अन्य बिधिक कार्यवाही की जा रही है । शेषमणि दुबे ओ आर डब्ल्यू जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र द्वारा बताया गया यदि इस प्रकार की सूचना कही से प्राप्त होती है तो तत्काल जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति सोनभद्र एवं सम्बंधित थाने अवगत कराये सूचना देने वाले का नाम व पता गोपनीय रखा जायेगा।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir