Friday, August 29, 2025

सर्प दंश से 32 वर्षीय युवक की

सर्प दंश से 32 वर्षीय युवक की
करमा (बी एन यादव)
स्थानीय थाना क्षेत्र के रानीतारा गांव निवासी 32 वर्षीय मनोज कुमार मौर्य पुत्र चतुरी मौर्य की बीती रात सर्प दंस से मौत हो गयी । मनोज कुमार अपने घर से रविवार की शाम को सामान लेने के लिए घर से निकला था कि बरसात होने लगी ।, बरसात से बचने के लिए एक पुराने शौचालय में रुक गया । बारिश बंद होने पर जैसे ही बाहर निकला वहीं मेड़ की दरार में छुपे सांप ने डस लिया । जानकारी मिलने पर पहुंचे परिवार के लोग उपचार के लिए काफ़ी भागदौड़ किये ।, परन्तु मनोज कुमार मौर्य को बचाया नहीं जा सका । मौत से परिजनो में कोहराम मचा हुआ है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir