Friday, August 29, 2025

वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र रामेश्वर चौकी प्रभारी हुए बेलगाम पूरा मामला सातों टिकरिया का बताया जा रहा है कि बिना मारपीट केही चौकी प्रभारी द्वारा बेगुनाहों को थाने के अन्दर मारा पीटा जा रहा

आशीष मोदनवाल पत्रकार

वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र रामेश्वर चौकी प्रभारी हुए बेलगाम पूरा मामला सातों टिकरिया का बताया जा रहा है कि बिना मारपीट केही चौकी प्रभारी द्वारा बेगुनाहों को थाने के अन्दर मारा पीटा जा रहा है अभद्र तरीके से गाली गलौज और बेगुनाहों को 151 716 में चालान किया गया हालांकि बताया जा रहा है कि प्रधान पुत्र से पूछताछ के मामले में बेगुनाह आशुतोष सिंह बंटी को थाने के अंदर रामेश्वर चौकी प्रभारी द्वारा अभद्र व्यवहार करने का जबकि किसी तरीके का विवाद नहीं चौकी प्रभारी द्वारा कहा जा रहा है तुम जंसा के इधर-उधर दीखना मत नहीं तो तुम्हें हिस्ट्रीशीटर बना दिया जाएगा रामेश्वर चौकी प्रभारी अभिषेक राय द्वारा फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी दी जा रही है आशुतोष सिंह बंटी का कहना है गुनाहगारों को मुकदमे से बरी किया जा रहा है प्रधान खुद मौके पर पहुंच जांच करके ग्रामीणों को आश्वासन दे

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir