Friday, August 29, 2025

किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने जिला नोडल अधिकारी के खिलाफ उपमुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन।

किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने जिला नोडल अधिकारी के खिलाफ उपमुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन।
जाने क्या है पूरा मामला।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
यादवेंद्र दत्त द्विवेदी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व मे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को लिखित रूप से जिला नोडल अधिकारी के खिलाफ शिकायत पत्र दिया गया डॉ के खिलाफ दर्जनों संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है उसके बावजूद इतने जिम्मेदारी के पद पर कैसे बरकरार है। डॉ की जांचोपरांत उचित कार्यवाही की मांग की गई। जिला अध्यक्ष ने उपमुख्यमंत्री से जनपद के किसानों की सिंचाई समस्याऔर किसानों को बीमा का लाभ न मिलने की बात कहीं। नारसिंह पटेल जिला महामंत्री ने बताया कि जिला नोडल अधिकारी द्वारा प्राइवेट हॉस्पिटलों को शील किया जाता है उसके कुछ दिन बाद शील किया गया हास्पिटल पुनः संचालन की अनुमति देदिया जाता है। प्राइवेट हॉस्पिटल द्वारा जनपद की गरीब जनता से अपनी मोटी रकम की वसूली की जा रही है। जिससे आम जनमानस पर काफी त्रस्त है। राजेश मिश्रा जिला उपाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि डॉ पिछले कई वर्षों से जनपद में कुंडली मार कर बैठे है। तीन बार नोडल पद से हटाया गया और पुनः इन्हें दुबारा चार्ज दिया गया। ई. प्रकाश पाण्डेय जिला मीडिया प्रभारी द्वारा बताया गया कि घोरावल हॉस्पिटल में अधीक्षक के पद पर कार्यरत रहते हुये कई संगीन धरावो में एफआईआर पंजीकृत है। कार्यकर्तावो द्वारा कई बार आला अधिकारियो से शिकायत की गई किंतु किसी के कानों पर जु तक नहीं रेंगा। अभय कांत दुबे जिला सोशल मीडिया प्रभारी द्वारा बताया गया कि पिछले कुछ दिनों से जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं अत्यंत दैनीय है। जिससे पार्टी व सरकार की छवि को जनता में धूमिल करने का पुरजोर प्रयास किया जा रहा है। कमलेश पाण्डेय जिला सहमीडिया प्रभारी ने बताया कि जिला नोडल अधिकारी कई जनपदों में वांछित है और जनपद की स्वास्थ्य विभाग को बत्तर बनाने में सबसे बड़ा योगदान कुछ चिन्हित आला अधिकारियों की देन है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir