Friday, August 29, 2025

विवाहिता ने घर के बडेर में फाँसी लगा कर दी जान परिजनों में कोहराम ।

विवाहिता ने घर के बडेर में फाँसी लगा कर दी जान परिजनों में कोहराम ।

सोनभद्र(विनोद मिश्र)

बीजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिंडारी टोला गोलवाडॉड के एक विवाहिता ने सोमवार शाम घर के बडेर में रस्सी के सहारे फाँसी से लटक कर अपनी जान देदी। घटना के समय घर के परिजन नही थे बाद में विवाहिता के देवरों ने घर पहुँचने पर दरवाजा बंद देखा तो बाउंड्री से कूद कर घर मे गए तो विवाहिता को लटकते देख लोगों के होश उड़ गए तत्काल मामले की सूचना ग्राम प्रधान रामसजीवन भारती को दी गयी मौके पर पहुँचे ग्राम प्रधान ने बीजपुर पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने लाश को नीचे उतार कर पंचनामा के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए दुद्धि सीएचसी भेज कर विधिक कारवाई में लग गयी। जानकारी के अनुसार अनिल भारती पुत्र रामसजीवन भारती की शादी दो वर्ष पूर्व दुद्धि थाना क्षेत्र के डूमरडीहा में श्यामविहारी भारती की पुत्री आरती उम्र 22 वर्ष के साथ हुई थी। मृतका आरती का एक आठ माह का बच्चा भी है। इधर मृतका के मायके से मंगलवार को पहुँचे परिजनों के साथ पिता श्यामविहारी ने थाने में तहरीर देकर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करा कर न्याय की माँग की।प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने घटना से उच्चाधिकारियों को अवगत करा कर तहरीर के आधार पर पति अनिल भारती, ससुर रामसजीवन भारती, और सास सुशीला देवी के विरुद्ध दहेज एक्ट की धारा में केश दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। बताया गया कि मृतका का पति रेनुकोट में काम करता है वह सूचना पाकर मौके पर भाग कर आया है। आरती ने यह कदम क्यों उठाया इस पर कोई कुछ बोलने से परहेज करता रहा। मायके पक्ष का आरोप है कि दहेज के लिए अनिल बराबर उनकी बेटी को मारता पिटता था। उधर मौके पर पहुँचे सीओ दुद्धि रामअशीष मिश्रा नायब तहसीलदार विशाल कुमार पासवान ने मौका मुआयना कर लोगों से बयान दर्ज कर बारीकी से जाँच पड़ताल बाद प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह और उपनिरीक्षक ओमप्रकाश सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir