बनारसी है कि मानते नही….
बनारस में फिर पकड़ाई _आई त लिखाई_ वाली बुलेट
*कमिश्नरेट बन गया लेकिन यातायात के नियमों का पालन नही कर रहे है लोग*
*कचहरी चौराहे पर चेकिंग के दौरान बिना नम्बर की बुलेट को इंस्पेक्टर कैंट राकेश सिंह ने किया सीज*
नम्बर के स्थान पर लिखा था *आई त लिखाई*
ख़ालिसपुरा दशाश्वमेध के रहने वाले प्रतीक मिश्र की बुलेट सीज
इसी तरह की एक बुलेट को तत्कालीन भेलूपुर थाना प्रभारी राजीव रंजन उपाध्याय ने अस्सी इलाके में अक्टूबर 2019 में पकड़ कर सीज किया था
उस समय इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने बुलेट मालिक से जो बोला था वह मीडिया की सुर्खियां बना था
आई त लिखाई के जवाब में इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने कहा था, लिखाई तब्बे थाने से जाई
👇👇