ब्रेकिंग न्यूज
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
शाहगंज थाने मेंअज्ञात किशोर का शर कटा मिला शव
प्राप्त जानकारी के अनुसार
शाहगंज थाना क्षेत्र के ओड़हथा ग्राम सभा के अंतर्गत सुक्खी तारा कब्रगाह में अज्ञात व्यक्ति का शर धड़ से अलग शव मिला। जिसकी उम्र लगभग( 15) वर्ष बताई जा रही है । चर्चा की मानें तो कब्रिस्तान में ही दफना दिया गया था। राहगीरों ने देखा तो देखते हुए सन्न रहे।यह खबर आग की तरह पूरे बाजार में फैल गई।किसी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के तत्काल बाद मौके पर पुलिस।पुलिस शव को अपने कब्जे में लेने के बाद आगे की कार्रवाई जुट गई।शव लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही है।