आमंत्रण
👉🏿 उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद, पूर्वांचल रत्न 2023 अवार्ड और हिंदी समाचार पत्र द ट्रू मिरर व लोकप्रिय वेब चैनल up 18 news द्वारा (बनारस गौरव अवार्ड 2023) आयोजित पुर्वांचल रत्न अलंकरण सम्मान समारोह व सांस्कृतिक संध्या -2023 का आयोजन 20 फरवरी 2023 सोमवार को अपरान्ह 12 बजे से-
🇮🇳 हर्ष के साथ सूचित करते हैं कि उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद, द ट्रू मिरर व लोक प्रिय वेब चैनल up 18 news द्वारा *20 फरवरी 2023,सोमवार को अपराह्न 12.00 बजे से केपीएस वाटिका (निकट सब्जी मंडी) राजातालाब वाराणसी में पूर्वांचल रत्न अलंकरण सम्मान समारोह- व सांस्कृतिक संध्या 2023 का भव्य आयोजन किया गया हैं।
इस अवसर पर आप सभी गणमान्य लोग सादर आमंत्रित हैं।
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼