Friday, August 29, 2025

अंतरराज्यीय वालीबाल प्रतियोगिता में प्रकाश पाली ने जीता मैच।

अंतरराज्यीय वालीबाल प्रतियोगिता में प्रकाश पाली ने जीता मैच।
सोनभद्र (विनोद मिश्र)
जिले के चतरा में शिव मंदिर के प्रांगण में दो दिवसीय अंतरराज्यीय वालीबॉल प्रतियोगिता में सोलह टीमों ने प्रतिभाग किया।। जिसका पहला सेमीफाइनल दिल्ली बनाम जोधपुर राजस्थान के बीच खेला गया जिसमें दिल्ली की टीम फाइनल में जगह बनाई और दुसरा सेमीफाइनल प्रकाश पाली क्लीनिक राबर्ट्सगंज बनाम मिर्जापुर के बीच खेला गया जिसमें प्रकाश पाली क्लीनिक राबर्ट्सगंज की टीम फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मैच दिल्ली बनाम प्रकाश पाली क्लीनिक राबर्ट्सगंज के बीच खेला गया जिसमें रोमांचक मुकाबले में 27-25 पहला सेट प्रकाश पाली क्लीनिक राबर्ट्सगंज विजेयी रही दुसरा 25-20 लगातार सीधे दो सीटों में जित कर ट्राफी पर कब्जा किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि डा. एच.पी. सिंह द्वारा विजेता टीम को ट्राफी और नगद राशि 7100 रु. प्रदान किए। विशिष्ट अतिथि दिनेश पासवान उपविजेता टीम को ट्राफी और नगद पुरस्कार 5100 रु. प्रदान किए।मैन ऑफ द सीरीज गणेशु सिंह को दिया गया। निर्णायक की भूमिका ई. प्रवीण सिंह एवं श्रीपति त्रिपाठी ने निभाई कमेंटेटर डा.सुनील तिवारी एवं कमलेश सिंह स्कोरर राकेश कुमार। कार्यक्रम में उपस्थित कार्यक्रम के अध्यक्ष विरेन्द्र बहादुर सिंह सचिव नंद किशोर भारती उपाध्यक्ष प्रमोद पटेल करन सिंह, हिमांशु यादव,दिपक शर्मा, प्रवीण त्रिपाठी, राजेश तिवारी आदि रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir