Friday, August 29, 2025

वाराणसी के बरेका स्थित एक सभागार में युवाओं के पथप्रदर्शक , मोटिवेशनल स्पीकर विंध्यवासिनी पांडेय द्वारा

आज वाराणसी के बरेका स्थित एक सभागार में युवाओं के पथप्रदर्शक , मोटिवेशनल स्पीकर विंध्यवासिनी पांडेय द्वारा रचित पुस्तक “जिंदगी बदले”_वे सूत्र जो आपको महान बनायेंगे_का विमोचन मुख्य अतिथि श्री स्वामी रामानंद सनातनी और विशिष्ट अतिथि स्वामी रमेशानंद सरस्वती शिष्य श्री श्री स्वामी 1008 स्वामी परमानंद सरस्वती शिष्य श्री श्री 1008 स्वामी वितारगानंद सरस्वती जी द्वारा किया गया
मुख्य अतिथि स्वामी श्री रामानंद सनातनी जी ने अपने सारगर्भित विचार रखते हुए बताया कि इस पुस्तक की शब्दानुभूति हमें भौतिकता से आध्यात्मिकता की ओर आकर्षित करती है। इस पुस्तक के आलेख स्वमेव सिद्ध करते हैं कि ‘समस्या है जहां समाधान भी है वहां’ ।
उक्त अवसर पर लेखक विंध्यवासिनी पांडेय ने बताया कि
यह किताब मेरे दैनिक विचारों का शब्दांकन मात्र है। मेरा प्रयास लोगों के प्रगति पथ को प्रशस्त करना है।
” जिंदगी बदले”_वे सूत्र जो आपको महान बनायेंगे इसमें मैंने उन अनुभूतियों को आपके बीच रखने का प्रयास किया है जिसके माध्यम से आप सभी सफलता के परिपथ पर चल सकें। यह किताब उसी का परिणाम है।
यह पुस्तक किसी एक विषय या बिंदु पर आधारित नहीं है। इसमें जीवन से जुड़े बहुत सारे पहलू के बारे में बात करने का प्रयास किया गया है। सही मायने में देखा जाए तो लेखक ने इसमें अपनी वैचारिक पूंजी का निवेश किया है जो कहीं ना कहीं उनके जीवन के अनुभवों का निचोड़ भी है।
अगर आप यथार्थ के धरातल पर इस किताब को पढ़ें तो आप महसूस करेंगे कि यह किताब जीवन के कई संवेदनशील बिंदुओं को छूती है जिसके बारे में हम कभी सोचते ही नही।
उक्त मौके पर कई गणमान्य जन और विंध्यवासिनी पांडेय के सानिध्य में अपने जीवन पथ को प्रदीप्त कर चुके लोगों का जन समूह उत्साह से सराबोर सफलता की नई कहानी गढ़ रहा था। उन प्रमुख लोगों में अरूण कुमार सिंह, जय प्रकाश दुबे, मणि शंकर सिंह, अजीत यादव, दिनेश यादव, के0 के0 गौतम आदि उपस्थित रहे

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir