Friday, August 29, 2025

45 साल के ऊपर वालो को लगाया गया कोरोना टीका

45 साल के ऊपर वालो को लगाया गया कोरोना टीका

सेवापुरी प्रखंड के बरकी स्वास्थ्य केंद के अंतर्गत प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर वाई. बी. पाठक के कुशल नेतृत्व में रामपुर गांव मैं आज कोरोना का टीकाकरण किया गया विगत पिछले दिनों मैं यहां कोरोना के टीकाकरण को लेकर गांव के लोगों मैं भ्रांतियां फैली हुई थी जिस पर प्रधान जी के साथ पिरामल स्वास्थ्य के सहयोग से गांव मैं सामुदायिक बैठक की गई जिसमें सभी गांव वालों को कोरोना वैक्सीनश की फैली हुई भ्रांतियों को दूर किया गया उसके पश्चात ग्राम प्रधान जी के द्वारा स्वयं कोरोना का टिका लगवाया गया। उसके बाद सभी नागरिकों ने कोरोना टिका लगवाया जिसमें स्वास्थ्य विभाग से श्रीखला चौहान ANM ,नामवती CHO पिरामल स्वास्थ्य से अरविंद गुप्ता , अवनीश राय एव यूनिसेफ से अभिषेक जी पुष्पा आशा रिया आशा के द्वारा सहयोग किया गया

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir