सी.वी.एस.कोचिंग ने छात्र- छात्राओं के लिए आयोजित किया विदाई समारोह।
चन्दौली ब्यूरो/पीडीडीयू नगर,सी.वी.एस.कोचिंग इंस्टीट्यूट पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर द्वारा कक्षा 12 वीं के छात्र-छात्राओं की विदाई समारोह एवं बीते वर्ष के टॉपर का सम्मान समारोह नगर के सनसाइन होटल में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ विनय वर्मा,डॉ अनिल यादव,निधि तिवारी सभासद कैलाशपुरी,विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी चंद्रेश्वर जायसवाल और संतोष गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किया। नगर की छात्रा आकांक्षा झा जिन्हें अभी हाल में ही “मिस नार्थ इंडिया” चुना गया है,उनका स्वागत और सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत निदेशक धनन्जय सिंह, कोचिंग के चेयरमैन वीरेंद्र नाथ सिंह,प्रबंधक मानस प्रचार समिति व निदेशक आशुतोष सिंह उपस्थित रहे।
उक्त कार्यक्रम में लाल बहादुर सिंह,हुकुम सिंह,गुंजन जुनेजा, पत्रकार संजय शर्मा,इंदु श्रीवास्तव और शहर के अन्य वरिष्ठजन मौजूद रहे । इस मौके पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुति की। सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र ” दीप योग कार्यक्रम ” रहा ।।
कार्यक्रम के अंत में निदेशक आशुतोष कुमार सिंह ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।