रुद्रा मार्डनर के बच्चों व शिक्षकों ने शहीदों को दिया श्रंद्धाजलि।
सीमा पर अभेध दीवार बनाने की मांग —आलोक पांडेय
सोनभद्र (विनोद मिश्र)
आज मंगलवार को रुद्रा मार्डनर स्कूल भगौती के छात्रों व शिक्षकों ने पुलवामा आतंकी हमलें में शहीद जवानों को विद्यालय में श्रद्धांजलि दिया l इस मौके पर प्रधानाचार्य आलोक पांडेय ने कहा कि आज ही के तारीख में विगत वर्ष 2019 में पुलवामा में आतंकी हमलें में हमारे देश के जाबाज 40 जवान शहीद हुये थे। जिसकी घोर निंदा करता हूँ l इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक छताओं व छात्रों ने पुलवामा आतंकी हमलें में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देकर उनके बलिदान को नमन कर ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस दीवार हेतु प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री भारत सरकार से अपील की ताकि देश के दुश्मनों, आतंकवादियों, अवैध घुसपैठियों, ड्रग्स तस्करों इत्यादि से देश के जवानों व आम नागरिकों की सुरक्षा यथासंभव हो सके।सीमा के जगहों पर अभेध दीवार निर्माण कार्य यथा शीघ्र शिलान्यास कर सीमा विवाद का शांति पूर्वक स्थायी समाधान कर, देश की सुरक्षा ब्यवस्था मजबूत किये जाने की मांग किया है।श्री पांडेय ने कहा कि जब तक देश की सुरक्षा में सीमा पर अभेध दीवार निर्माण प्रारम्भ नहीं हो जाता तब तक हम लोगों को शांति नहीं मिलेगी l इस मौके पर शिवम,शुभम, संदीप पांडेय,शिफाली, रौनिका शर्मा, अंकिता पांडेय, उमेश जायसवाल, रोशनी गिरी,संजना,गुँजन दुबे, आरती शर्मा, काव्या, छाया, नुरशाबा, वैष्णवी सहित इत्यादि लोग मौजूद रहे l