Friday, August 29, 2025

जे एस पी महाविद्यालय कसया कला के बच्चों ने पुलवामा में शहीद हुए देश भक्तों को कैंडिल जला कर दी श्रंद्धाजलि।

जे एस पी महाविद्यालय कसया कला के बच्चों ने पुलवामा में शहीद हुए देश भक्तों को कैंडिल जला कर दी श्रंद्धाजलि।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
विकास खण्ड करमा अन्तर्गत
कसया कला के जे एस पी महाविद्यालय में पुलवामा में शहीद हुए जवानों को दी गयी श्रद्धांजलि , इंद्र प्रताप बीटीसी कॉलेज, सरदार वल्लभभाई पटेल आईटीआई ,पारस सिंह कॉलेज आफ फार्मेसी में पुलवामा में शहीद हुए जवानों को महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा पुलवामा में शहीद हुए वीरों को याद कर कैंडिल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया वही चीफ प्रॉक्टर डॉ रतन लाल सिंह नें कहा कि बड़ा ही दुखद दिन था वो जिस दिन हमारे 40 जवान शहीद हो गये थे शत शत नमन करता हूँ श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ उक्त अवसर पर अभिमन्यु सिंह अधीक्षक जे एस पी महाविद्यालय, जी एम सिंह अधीक्षक इंद्र प्रताप बीटीसी कॉलेज, सत्य प्रकाश गौतम अधीक्षक पारस सिंह कॉलेज आफ फार्मेसी, दिलीप पटेल अधीक्षक सरदार वल्लभभाई पटेल आईटीआई, जयप्रकाश वर्मा कार्यालय अधीक्षक,प्रोफेसर लक्ष्मी रमण पाठक, राजकुमार ,विकास मेहता, प्रोफेसर दिलीप कुमार, प्रोफेसर प्रदीप कुमार ,शिखा प्रोफ़ेसर इंजीनियर अमन सिंह , गुड्डी, ग राजमन प्रसाद, चुल्ल्हई , सुड्डी अंजलि मौर्या, अर्पिता यादव, रूणा गुप्ता ,श्रद्धा, बेबी, बबीता, हिमांशु यादव, हिमांशु प्रताप, प्रीतम सिंह ,सहित समस्त शिक्षक, शिक्षिकाए, छात्र छात्राएं परिचारक बंधू उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir