बाबू देवधारी सिंह स्मृति समीति नें बाबू देवधारी सिंह की मनाई 42 वी पूण्यतिथि
करमा/सोनभद्र
करमा ब्लाक अन्तर्गत ग्राम सिरसिया ठकुराई में बाबू देवधारी सिंह की पूण्यतिथि मनाई गयी किया गया याद सर्वप्रथम बाबू प्रमोद सिंह व मुख्य अतिथि हिमांशु सिंह व अन्य अतिथियों द्वारा बाबू जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवदास बिश्वकर्मा ने किया चंदौली से पधारे कबि रामनरेश पाल, कवियित्री जय श्री राय नें काब्य पत्तियों के माध्यम से किया याद वही वक्ता रबिभूषण सिंह नें कहा कि गरीब, शोषित, वंचित के मशीहा थे बाबू देवधारी सिंह वही देवेंद्र श्रीवास्तव नें कहा कि न्याय पंचायत सिरसिया को उन्ही से जाना जाता था भगौती शुक्ल, बिनोद पाण्डेय, उपेन्द्र तिवारी आदि नें बिचार ब्यक्त कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया उक्त अवसर पर शीतला सिंह, इन्द्रसेन सिंह, शुशील सिंह, शमशेर बहादुर सिंह, गजेंद्र बहादुर सिंह समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन अनिल सिंह नें किया आयोजक प्रमोद सिंह ने आये हुए अतिथियों का सम्मान व आभार व्यक्त किया!
Up18news se Chandra Mohan Shukla ki report