Friday, August 29, 2025

*जागरुक रहें ! सुरक्षित रहे -साइवर पुलिस

*जागरुक रहें ! सुरक्षित रहे -साइवर पुलिस

*ध्यान दे कहीं आप अनजान वीडियो कॉल के शिकार तो नही हो रहे है ?*
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
वर्तमान में साइबर अपराधियों द्वारा आम जन को फर्जी फेसबुक आईडी के द्वारा फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर पहले मित्र बनाया जा रहा फिर आप से आप का व्हाट्सएप नंबर लेकर कर वीडियो कॉल करके आप को अश्लील वीडियो दिखाया जाता है और आप से भी अश्लील कार्य करने के लिए कहा जाता है फिर आप जो कुछ भी करते है, उसका वीडियो बनाया जाता है तत्पश्चात आपके सम्बन्धित लोगो को इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर पैसे की माँग की जाती है। जिससे घबराकर लोग धोखाधड़ी के शिकार हो रहे है, और मानसिक संतुलन खोकर गलत कदम उठा लेते हैं ।
ऐसी दशा में साइबर पुलिस ने समस्त जनपदवासियों से अपील है कि फेसबुक पर फर्जी फ्रेण्ड रिक्वेस्ट को स्वीकार(एक्सेप्ट) न करें और फर्जी वीडियो कॉल के बहकावे में आकर कभी अश्लील हरकत न करें और न ही अनजान व्यक्ति को पैसा भेजें । किसी प्रकार से आप धोखाधड़ी के शिकार हो जाते है तो तत्काल जनपदीय साइबर सेल मो0न0-7839857622 व हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर सम्पर्क स्थापित कर समस्या का निदान कराये । जनपदीय साइबर पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है ।जनहित जारी।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir